जांजगीर-चाम्पा. एसपी विजय अग्रवाल, बिर्रा के सेव फॉर्महाउस पहुंचे, जहां किसान हीरालाल द्वारा किए जा रहे सेव की खेती की सराहना की और जिले में पहली बार हो रही सेव की खेती को देखकर एसपी काफी गदगद नजर आए.
आपको बता दें, किसान हीरालाल के द्वारा सेव, जामुन, आम, जामुन, बेर, अंगूर, संतरा, सहित अनेक प्रकार के फलों की खेती की जा रही है. इन फलों की अलग-अलग वेरायटी भी है. किसान हीरालाल द्वारा की जा रही सेव की खेतीं की बात एसपी विजय अग्रवाल को पता चली, जिसके बाद वे अपने आप को रोक नहीं पाए और किसान से मिलने बिर्रा पहुंचे.
किसान हीरालाल के सेव की खेती को एसपी ने देखा और किसान के प्रयास की काफी सराहना की और दूसरे किसानों के लिए किसान हीरालाल को मिसाल बताया है.