Janjgir Arrest : 19 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के भनेतरा गांव से 12 लीटर महुआ शराब व बरेकेलखुर्द गांव से 7 लीटर महुआ शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि भनेतरा गांव के रूपेंद्र खूंटे अवैध महुआ शराब बिक्री करने के लिए 12 लीटर महुआ शराब छिपा कर रखा है, जिसके खिलाफ जुर्म दर्ज घेराबंदी कर उसके कब्जे से 12 महुआ शराब जब्त किया गया है.

इसी तरह से बरेकेलखुर्द गांव से बिरजू भारद्वाज के पास से 7 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. मामले में हसौद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!