Janjgir Arrest : मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पिकअप वाहन जब्त, दोनों आरोपी भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के मिलन चौक से पिकअप में 13 मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम धारा 6, 10 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



पुलिस ने बताया कि परसदा गांव के यादराम पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हसौद के मिलन चौक के पास छोटे गंतुली थाना कोसीर जिला रायगढ़ के निवासी समारू यादव और घटमड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार के निवासी प्रकाश द्वारा अपने पिकअप वाहन क्रमांक CG 12 AQ 6302 में 13 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बिना सुरक्षा व्यवस्था के बूचड़खाने ले जाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

मौके पर हसौद पुलिस ने पहुँचकर समारू यादव निवासी छोटे गंतुली थाना कोसीर जिला रायगढ़ और प्रकाश सतनामी निवासी घटमडवा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 13 मवेशी सहित पिकअप वाहन को जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

मामले में हसौद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!