जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के मामले में दो आरोपी को सकरेलीकला और बुधवारी बाजार सक्ती से गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी नई दिल्ली से साइबर टीम की सूचना पर सक्ती पुलिस ने आरोपी द्वारा अपने मोबाइल से बच्चों का अश्लील वीडियो इंस्ट्राग्राम पर अपलोड करने के मामले में आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट 67 बी, के तहत जुर्म दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में सकरेलीकला के रहने वाले आरोपी मुकेश साहू और बुधवारी बाजार सक्ती से आरोपी संकेत गोयल को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने का मामला जांजगीर-चाम्पा जिले में पहले भी आ चुका है और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है. पुलिस अफसरों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.