Janjgir Arrest : इंस्टाग्राम पर बच्चे का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला शख्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल, डभरा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पर बच्चे की अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



सीसीपीडब्लूसी योजना अर्न्तगत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साईबर टाईप लाईन नंबर, जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबधित किये जा रहे अपराध के संबंध में निगरानी रखी जाती है.

इससे पता चला कि डभरा थाना क्षेत्र के कबारीपाली निवासी विशाल पटेल द्वारा इस्ट्रागाम सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चे से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर वायरल करने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 67बी सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 पंजीबद्ध किया था.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : 1 वोट से जीते जितेंद्र यादव, बरसों से चली आ रही पंचायत मुख्यालय में सरपंच तो आश्रित ग्राम बहेराडीह से उपसरपंच बनने की परंपरा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को आरोपी विशाल पटेल के घर में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी विशाल पटेल निवासी कबारीपाली को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपी विशाल पटेल के पास से मोबाईल और सिम को जब्त किया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

 

प्रेस विज्ञप्ति में आरोपी के 2 नाम, प्रकरण में है 1 आरोपी
इस मामले की प्रेस विज्ञप्ति जारी करने में चूक हुई है और एक ही विज्ञप्ति में आरोपी के 2 नाम लिखे गए हैं. इस बारे में अवगत कराने के बाद भी आरोपी के नाम में सुधार नहीं हुआ. ऐसे में समझा जा सकता है कि प्रेस विज्ञप्ति बनाने में कितनी गम्भीरता बरती जा रही है ? जिस आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, उसका नाम विशाल पटेल है, वहीं प्रेस विज्ञप्ति में विशाल पटेल और हरीश पटेल का नाम दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

error: Content is protected !!