जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में आठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची है और तफ्तीश कर रही है. फिलहाल, खुदकुशी का कारण अज्ञात है. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.
पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाला अभिषेक केशकर ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, बच्चे ने खुदखुशी क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में परिजन का बयान लिया जा रहा है और सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
बच्चे की खुदकुशी की खबर आग की तरह फैल गई है और इससे सभी चिंतित हैं कि आखिर आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने मौत को गले क्यों लगा लिया ?
आपको बता दें, हफ्ते भर में छात्र-छात्राओं के सुसाइड का जिले में 3 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं, आखिर मासूम ऐसा कदम क्यों उठा रहे हैं. नैला के सरखों में 7 साल के छात्र ने स्कूल ड्रेस पहनकर फांसी लगाई थी, फिर नवागढ़ के रोगदा गांव में 12 साल की छात्रा ने खुदकुशी की थी. अब यह अकलतरा कोटमीसोनार गांव में मामला सामने आया है,जहां 8वीं में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.