Janjgir Big News : विधायक के घर के बाद चोरों ने PA के घर का ताला तोड़ा, डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची, विधायक के घर 8 लाख की चोरी का अभी तक सुराग नहीं जुटा सकी है पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. विधायक के घर के बाद चोरों ने PA के घर का ताला तोड़ा. आलमारी को तोड़कर चोरी की कोशिश. घर में जेवरात और नगद नहीं होने से चोरी की घटना टली. घर में नहीं था कोई सदस्य. मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम.
जैजैपुर के भोथीडीह गांव का मामला.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

19-20 जुलाई की रात जैजैपुर विधायक के घर 8 लाख हुई थी चोरी. इस मामले का अभी खुलासा नहीं कर सकी है पुलिस
जैजैपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे सवाल

error: Content is protected !!