जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में महानदी किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है. शव की अभी पहचान नहीं हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि खेत में एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची थी और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.