Janjgir FIR : खेत से काम करके आ रहे किसान को दो शराबी व्यक्तियों ने की मारपीट, दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कोसला गांव में खेत से काम करके घर वापस आ रहे किसान को दो शराबी व्यक्ति ने मारपीट की है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोसला गांव के खोलबहरा धीवर ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खेत से काम करके घर वापस आ रहा, तभी गांव के गली में लालू कश्यप, विजय कश्यप, शराब के नशे में गली-गलौज कर रहे थे, जिसे मना करने पर दोनों शराबी गुस्से में आ गए और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. मारपीट से खोलबहरा को चोट आई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने दोनों आरोप लालू कश्यप, विजय कश्यप के केस दर्ज किया है और पतासाजी की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आज 8 अगस्त को धूमधाम से मनेगा 'प्रकृति राखी' का पर्व, पेड़ों को भाई मानकर बहनें बांधती हैं राखी, पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहान की महिलाएं साग भाजी, फल-फूल के रेशे से बनाती हैं इको फ्रेंडली रक्षा सूत्र

error: Content is protected !!