जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला क्षेत्र के पकरिया गांव में कपड़े को प्रेस करते 12 वीं का छात्र करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरा गांव गमगीन हो गया है.
दरअसल, संतराम केंवट का बेटा मनीष केंवट, पकरिया गांव के ही निजी स्कूल में पढ़ाई करता था. आज सुबह वह स्कूल जाने की तैयारी में था और घर में अपने कपड़े को प्रेस कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया. परिजन उसे लेकर पामगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.