सितंबर के इस दिन से शुरू होगी Amazon Great Indian Festival सेल, सस्ती कीमत पर मिलेंगे OnePlus, IQoo के फोन…जानिए

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी. इस सेल में कई कैटेगरी के सामान को कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. सेल पेज पर स्मार्ट टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन ब्यूटी, होम अपलायंस, टीवी जैसी कैटेगरी मौजूद है. उम्मीद की जा रही है कि इस सेल में आईफोन 13 पर काफी बड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा.



साथ ही सेल में प्रीमियम फोन जैसे iQOO 9T को भी कम दाम में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. टिप्स्टर अभिषेक यादन ने दावा किया है कि आईफोन 13 को 53,000 रुपये से 54,000 रुपये के बीच पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

बताया गया है कि ये कीमत बैंक ऑफर, डिस्काउंट के साथ होगी. इसके अलावा ग्राहक अपने पुराने फोन को भी एक्सचेंज करके डिस्काउंट पा सकते हैं.

iQoo 9T 5G में 6.78-इंच का फुल HD+ Xensation Alpha E5 AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hzहै. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया. iQoo 9T 5G फोन एंड्रायड 12 ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

बता दें कि iPhone 12 पहले से ही ऑफऱ के साथ 52,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इस फोन की असल कीमत 65,990 रुपये है. अमेज़न सेल पेज से हिंट मिला है कि फोन को और भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. उम्मीद है कि आईफोन को बैंक ऑफर के साथ कं दाम में उपलब्ध कराया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!