छत्तीसगढ़ समेत इन प्रदेशों में जमकर बरसेंगे बदरा, येलो अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़। मौसम ने अपना रूख एक बार फिर बदल लिया है। छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेशों में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।



छग के बस्तर संभाग में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। बता दे कि अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित किया है। वहीं अगले 24 घंटो के लिए छै जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

बता दे कि मध्यप्रदेश में भी फिर से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि कि नर्मदापुरम संभाग में गरज चमक के साथ बौछार पढ़ने के आसार हैं। वहीं शहडोल, खंडवा, खरगौन में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना बतायी जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!