Bold Web Series: ‘गंदी बात’ तो सिर्फ बदनाम है, Alt Balaji की वेब सीरीज में हैं बेहद बोल्ड सीन; अकेले में ही देखें

ऑल्ट बालाजी अपनी बोल्ड वेब सीरीज के लिए काफी मशहूर है। हालांकि जब बोल्ड कंटेट का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले उल्लू टीवी जेहन में आने लगता है, लेकिन ऑल्ट बालाजी में भी भर-भरके बोल्ड कंटेंट है। इसकी बहुत सारी वेब सीरीज काफी मशहूर हैं, जिनमें खूब बोल्ड कंटेंट परोसा गया है। हालांकि इन सीरीज को आप परिवार या फिर बच्चों के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं। इन्हें आप अकेले में देखें तो ज्यादा बेहतर होगा।



अपहरण

अपहरण ऑल्ट बालाजी की एक शानदार सीरीज है। हालांकि इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इसमें भर-भरके बोल्ड सीन हैं। इंस्पेक्टर रूद्र के अवतार में अरुणोदय काफी जंचे हैं। वहीं निधि सिंह ने रूद्र की पत्नी संजना का किरदार निभाया है। इन दोनों के अलावा इसमें माही गिल और मोनिका चौधरी भी हैं।

बेकाबू 2

प्रिया बनर्जी और राजीव सिद्धार्थ स्टारर सीरीज बेकाबू में बेहद बोल्ड कंटेंट है। बेकाबू एक बेस्टसेलिंग लेखक की कहानी है, जिसने हाल ही में अपनी किताब के लिए लोकप्रियता हासिल की है। सीरीज में प्रसिद्धि, नफरत, बदला और हत्या की अनसुलझी कहानी है।

लव स्केंडल एंड डॉक्टर्स

लव, स्कैंडल और डॉक्टर्स की कहानी है एलएसडी। इस सीरीज में 5 मेडिकल इंटर्न की कहानी है। ये पांचों डॉक्टर एक स्कैंडल में फंस जाते हैं। वे हत्या के आरोप में फंसते हैं। ये सीरीज ट्विस्टेड और लेयर्ड है। ये एक अस्पताल के 5 मेडिकल इंटर्न से शुरू होता है, एक मरीज की हत्या को कवर करने की कोशिश में जुट जाता है। इस सीरीज में प्यार, सस्पेंस, दोस्ती, बदला और बोल्डनेस का मिश्रण हैं।

एक्सएक्सएक्स अनसेंसर्ड

एक्सएक्सएक्स का सीजन तीन ऑल्ट बालाजी की सबसे बोल्ड वेब सीरीज में से एक मानी जाती है। एक्सएक्सएक्स में बोल्ड सीन के साथ ही बोल्ड डायलॉग भी सुनने को मिले हैं। इस सीरीज का पहला और दूसरा पार्ट बेहद ही फेमस हुआ था। दर्शकों का प्यार देखकर ही उसका तीसरा पार्ट लाया गया है।

error: Content is protected !!