जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में विश्व रेबीज़ दिवस 28 सितंबर 2022 का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में किया गया।
विद्यालय प्रागंण में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधान पाठिका श्रीमती मनदीप कौर ने विद्यार्थियों को बताया कि विश्व रेबीज़ दिवस पहली बार सन् 28 सितंबर 2007 मनाया गया था, तब से प्रतिवर्ष 28 सितंबर को इस वायरल बीमारी के प्रभाव और इसे रोकने के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है इस दिन विश्व स्तर पर फ्रांसीसी जीवविज्ञानी, सुक्ष्म जीवविज्ञानी और रसायनज्ञ, लुई पाश्चर की पुण्यतिथि के मौके पर मनाया जाता है जिन्होने पहली रेबीज़ की वैक्सीन सन् 1885 में विकसित की थी, इस वर्ष विश्व रेबीज़ दिवस 2022 की थीम है रेबीज़ (वन हेल्थ जीरों डेथ) जिसका उदद्ेश्य जीरों बाय 30 लक्ष्य को प्राप्त करने पर केंन्द्रित है.
यह भी दर्शाता है कि कुत्ते से फैलने वाले ह्यूमन रेबीज़ को पूरी तरह खत्म करना संभव है इसी कड़ी में कक्षा- नवमीं के छात्रा मुक्तिका देवांगन के द्वारा छात्र-छात्राआंे से प्रश्नोंत्तरी किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए। इस सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य स्टाॅफ की उपस्थिति रहीं।