भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अश्विन का जन्म 17 सितंबर, 1986 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। अश्विन शुरुआती दिनों में अपनी कैरम बॉल के लिए काफी मशहूर हुए थे
अश्विन की निजी जिदंगी की बात करें तो 13 नवंबर 2011 को इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से शादी कर ली। प्रीति को अक्सर स्टेडियम में देखा जा चुका है। उन्हें क्रिकेट का काफी शौक है और वह अपने पति का मैच देखने जरूर आती हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैच में 50, 100, 150 और 200 विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ी है। साथ ही वह सबसे तेज 250 और 300 विकेट लेने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अपने 45वें टेस्ट में 250वां और 54वें टेस्ट में 300वां विकेट हासिल किया। उन्होंने 18 टेस्ट मैच में ही अपने 100 विकेट पूरे कर लिए थे।
शादी के चार साल बाद अश्विन के घर एक नन्हीं परी आई। जिसका नाम अकिरा है वहीं ठीक एक साल बाद अश्विन दोबारा एक बेटी के पिता बने। 2016 में उनकी दूसरी बेटी हुई।
रविचंद्र अश्विन अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड हासिल किया था। अश्विन डेब्यू टेस्ट में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने जाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर थे। उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी, प्रवीण आमरे और आरपी सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
अश्विन सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों की फेहरिस्त में पहला स्थान पर हैं। उन्होंने 18वें टेस्ट मैच 100 विकेट पूरे किए थे। अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना के नाम था, जिन्होंने 20 टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच में शतक और पांच विकेट झटकने का कारनामा दो बार कर चुके हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने दोनों बार यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ अंजाम दिया।