जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेकरी गांव से आबकारी एक्ट की तहत फरार दो आरोपी जगदीश नारंगे एवं जयपाल सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि मेकरी गांव के जगदीश नारंगे एवं जयपाल सूर्यवंशी के घर आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपी को मेकरी गांव से गिरफ्तार किया है.
पामगढ़ थाने में दोनों आरोपी जगदीश नारंगे एवं जयपाल सूर्यवंशी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत केस दर्ज था और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है.