Janjgir Big News : विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान नहर में बहे जूनियर इंजीनियर की लाश मिली, इस जिले का रहने वाला था मृतक इंजीनियर

जांजगीर-चाम्पा. विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान नहर में बहे जूनियर इंजीनियर की लाश बुढ़नपुर गांव की नहर में मिली है. सूचना के बाद मौके पर नगरदा पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है. मृतक जूनियर इंजीनियर कोरबा जिला का रहने वाला था.



नगरदा थाने के सहायक उपनिरीक्षक एसके बनर्जी ने बताया कि कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव के नहर में 18 सितंबर की रात्रि में लगभग 8 बजे के आसपास विश्वकर्मा विसर्जन के लिए सभी के साथ जूनियर इंजीनियर हनेंद्र सिंह कंवर गया हुआ था और अंधेरा होने की वजह से डीजे की लाइट की रोशनी में विश्वकर्मा विसर्जन किया जा रहा था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया, नाबालिग लड़की की कराई जा रही थी शादी...

इसी दौरान एक व्यक्ति ने जूनियर इंजीनियर हरेंद्र को नहर में बहते देखा था. लोगों ने उसकी आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चका और नगरदा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव की नहर में उसकी लाश मिली है. पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा लिया है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!