जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के कैथा गांव में मोची का काम करने वाले व्यक्ति की बाइक चोरी करने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है.
हसौद पुलिस ने बताया कि देवरघटा गांव के रुमेश आजाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी बाइक क्रमांक CG 11 AV 9104 में कैथा गांव में मोची का काम करने अजय खूंटे के घर गया हुआ था, वहां बाइक को घर के बाहर रोड में खड़ी करके घर अंदर काम कर रहा था.
करीब आधा घण्टा बाद वापस आने पर वहां पर बाइक नहीं थी. आसपास खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.