जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव के झलमला नहरपार में खड़ी बाइक की चोरी करने वाला चोर का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक की चोरी करने वाले आरोपी बाइक को लेकर जाते हुए दिख रहा है, जिसकी जानकारी मुलमुला पुलिस को दी गई है.
साथ ही, इस CCTV फुटेज को जांच के लिए पुलिस को दिया गया है, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी मुलमुला पुलिस चोर का सुराग नहीं लगा सकी है. इस तरह चोरी के मामले में पुलिस की सक्रियता नहीं दिख रही है और बाइक की चोरी करने वाले चोर, पुलिस के लंबे हाथ दूर है.