Janjgir Thief : CRPF जवान के घर से 75 हजार के जेवरात की हुई चोरी, पामगढ़ थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुथुर गांव में CRPF के घर से 75 हजार रुपए के जेवरात की चोरी हुई है. मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस ने बताया, कुथुर गांव में लता बरेठ, अपने परिवार के साथ रहती है और उसका पति CRPF का जवान है, जो दूसरे राज्य में पदस्थ है. उसने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब उसके ससुर खेत में काम करने और सास गांव के तालाब में नहाने गई हुई थी, तब उसकी दादी सास रामबती बरेठ के साथ बाड़ी में थी.

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : बाइक सवार 3 खिलाड़ी हुए हादसे के शिकार, 1 खिलाड़ी की मौत, 2 खिलाड़ी घायल..

उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति घर अंदर घुसकर आलमारी में रखे 75 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!