Janjgir Thief Arrest : पामगढ़ क्षेत्र से ट्रैक्टर की 5 ट्राली और 1 ट्रैक्टर इंजन चोरी करने वाले 2 चोर एवं 1 खरीददार गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र से ट्रैक्टर की 5 ट्राली चोरी करने वाले 2 चोर एवं 1 खरीददार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, आरोपियों के कब्जे से 1 ट्रैक्टर इंजन के साथ 5 ट्राली को जब्त किया गया है.



पुलिस ने बताया कि लगातार क्षेत्र से ट्रैक्टर की ट्राली चोरी होने पर पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर से सूचना मिली कि अमीर मिरी एवं इंद्र पटेल, बिरहगनी क्षेत्र में घूम-घूमकर ट्रैक्टर की ट्राली बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं तथा कुछ ट्राली की चोरी कर रायगढ़ क्षेत्र में बेचे हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

पुलिस ने चोरी की ट्राली खरीददार आरोपी सुरेंद्र पटेल से पूछताछ की तो आरोपी ने ट्राली की पहचान छिपाने के लिए उसने पैंट करके उसे बाड़ी में रखना बताया. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!