जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के केरा रोड़ स्थित छग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला कार्यालय से AC के आउटर और कापर पाइप की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
छग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय ने पुलिस को बताया कि केरा रोड के कार्यालय में लगे AC के आउटर और दो नग कॉपर पाइप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.