JanjgirChampa Arrest : डीजल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि बलौदा क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही होती है. यहां से डीजल चोरी करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई और बुड़गहन गांव के अर्जुन भारद्वाज को 105 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!