JanjgirChampa News : जिले की 13 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित, इस तारीख तक लिए जाएंगे आवेदन… जानिए… विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चांपा. विकासखंड बलौदा के ग्राम बेलटूकरी, बक्सरा, अंगारखार, बछौद, औराईखुर्द, मड़वा, विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पुटपुरा, पचरी, गंगाजल, नगारीडीह, धुरकोट अंतर्गत ग्राम मरकाडीह और मरकाडीह में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु इच्छुक ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, सहकारी समिति आदि से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 12 अक्टूबर तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर में कार्यालयीन समय तक आमंत्रित किया गया है।



इसे भी पढ़े -  अमर सुल्तानिया को मिली बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ज़िले जशपुर के संगठन प्रभारी नियुक्त

उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए इच्छुक संस्था निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ संस्था/समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, वर्तमान माह से विगत एक वर्ष के बैंक खाता स्टेटमेंट की छायाप्रति, संस्था/समूह के प्रस्ताव की छाया प्रति, संस्था के अध्यक्ष/प्रबंधक एवं सचिव के अधार की छायाप्रति, संस्था /समूह बाय लॉ (उपवधि) की छायाप्रति जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) जांजगीर से संपर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

error: Content is protected !!