JanjgirChampa Thief : चाम्पा क्षेत्र के घर में घुसकर बर्तन की चोरी करने वाले आरोपी व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के बालपुर गांव के एक घर में घुसकर बर्तन की चोरी करने का मामला सामने आया है, मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ IPC की धारा 380, 457, 511 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में गयामति श्रीवास ने पुलिस को बताया है कि वह घर में अकेली सो रही थी, तभी पीछे बाड़ी तरह से आरोपी छवि गोड़ पड़ोसी के मकान से कूदकर आंगन तरफ से उनके घर में घुस गया एवं घर में रखे पीतल के बर्तन को चोरी करके ले जा रहा था.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

उसी समय गयामति श्रीवास की नींद खुली और वह आवाज लगाई, तब आरोपी छवि गोड, बर्तन को छोड़कर पीछे बाड़ी तरफ से भाग गया. मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी छवि गोंड़ के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti : जांजगीर में कोर्ट लाते वक्त एट्रोसिटी का आरोपी हुआ पुलिस हिरासत से फरार, अब तक पता नहीं चला... ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक तैनात...

error: Content is protected !!