नई दिल्लीः Road Safety World Series 2022: एशिया कप से निराश हुए क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गूड न्यूज है। दरअसल आज से एक बार फिर भारतीय टीम का रोमांच देखने को मिलेगा। सबसे अहम बात ये है कि आज से शुरू होने वाले सीरीज में सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। तो चलिए आपको बताते हैं किस मैच में एक बार फिर भारत के दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।
दरअसल आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स का साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सचिन तेंदुलकर को सौंपी गई है, जबकि साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की अगुवाई जॉन्टी रोड्स करेंगे।
इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच टूर्नामेंट का यह पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से 22 दिन तक देश के ही 4 शहरों कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में होगा, जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।
बता दें कि इस सीरीज को भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है। हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।
WATCH @indialegends vs @SAfrica_legends tomorrow, 7:30 PM onwards only on @Colors_Cineplex, Colors Cineplex Superhits, @justvoot, Jio, and Sports18 Khel. 📺#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #IndiaLegends #Colorscineplex #SouthAfricaLegends #Cricket pic.twitter.com/3BaTHo056H
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 9, 2022
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंडिया लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार और राहुल शर्मा।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
एल्विरो पीटरसन, हेनरी डेविड्स, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), जैक्स रूडोल्फ, जॉन्टी रोड्स (कप्तान), लांस क्लूजनर, जोहान बोथा, वर्नाेन फिलेंडर, जोहान वैन डेर वाथ, गार्नेट क्रूगर और मखाया एनटिनी।