सक्ती. नगर पंचायत चन्द्रपुर में गणेश विसर्जन के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. नगर पंचायत के द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान वाहन में फ्लैक्स लगाकर लोगों को जागरूक किया गया.
यहां लोगों को नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया गया, वहीं पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों में जागरूक लाई गई और संदेश दिया गया कि पर्यावरण के लिए प्लास्टिक नुकसानदेह है.
चन्द्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया, जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों के साथ ही नगर में पहुंचे लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया.