Sakti News : चन्द्रपुर में गणेश विसर्जन : सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता को लेकर किया गया जागरूक

सक्ती. नगर पंचायत चन्द्रपुर में गणेश विसर्जन के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. नगर पंचायत के द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान वाहन में फ्लैक्स लगाकर लोगों को जागरूक किया गया.



यहां लोगों को नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने स्वच्छता अभियान पर जोर दिया गया, वहीं पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों में जागरूक लाई गई और संदेश दिया गया कि पर्यावरण के लिए प्लास्टिक नुकसानदेह है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

चन्द्रपुर नगर पंचायत के सीएमओ मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया, जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों के साथ ही नगर में पहुंचे लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!