सक्ती. डभरा ब्लॉक के सुखदा गांव में वर्षों बाद हाईस्कूल की सौगात मिलने से शाला उन्नयन प्रवेश प्रारंभ का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामकुमार यादव पहुंचे. आपको बता दें, सुखदा गांव में 62 साल बाद हाईस्कूल की स्वीकृति मिली है, जिसके बाद लोग बेहद खुश हैं और कार्यक्रम में पूरा गांव उमड़ पड़ा. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक रामकुमार यादव को लड्डू से तौलकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया.
विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि चुनाव के समय जब वे सुखदा गांव गए थे, तब ग्रामीणों ने स्कूल की समस्या से अवगत कराया था और हाईस्कूल खुलवाने की मांग की गई थी, तब गांव में हाईस्कूल खुलवाने का वादा किया गया था.
सुखदा गांव में हाईस्कूल की स्वीकृति मिलने पर विधायक रामकुमार यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चन्द्रा, सरपंच रेशम बाई आदिले, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य तुलसी देवी साहू, डीईओ बीएल खरे, मछुआ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृंदालाल धीवर, विधायक प्रतिनिधि सुनील चन्द्रा, सरपंच प्रतिनिधि मेला राम आदिले, जनपद सदस्य भगवती चंद्रा, उपसरपंच लक्ष्मी चंद्रा, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश चंद्रा, जीवन लाल चंद्रा, धरम चंद्रा, नरसिंह बरेठ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.