सक्ती. सक्ती पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, नाबालिग लड़की के परिजन की रिपोर्ट पर सक्ती पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत जुर्म दर्ज किया था और लड़की की तलाश कर रही थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष यादव के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया और पूछताछ में लड़की ने युवक मनीष यादव द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी दी.
इस तरह प्रकरण में 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ी गई. मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.