नईदिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे है। ये मेगा 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसके लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है.
लेकिन टीम इंडिया के 4 ऐसे खिलाड़ी है, टीम इंडिया के लिए चिंताजनक साबित हो सकते है। ऐसे में टीम के कप्तान को सर्तक रहना होगा। आइए जानते है उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया की नैया डुबा सकती है।
ऋषभ पंत
एशिया कप में टीम इंडिया को ऋषभ पंत ने निराश किया था जिसकी वजह से टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाए। ऋषभ पंत का टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में टी20 विश्व कप में नैया डुबा सकता है।
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नैया डुबो सकते है। उन्होंने एशिया कप में 5 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही लिए, लेकिन काफी रन लुटाए है। ऐसे में अर्शदीप को टी20 वर्ल्ड कप में काफी मेहनत करने की जरूरत है।
केएल राहुल
एशिया कप में केएल राहुल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 मैचों में 26.40 की औसत से सिर्फ 132 रन ही बनाए थे। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ओपनिंग में टीम इंडिया के लिए कमजोरी बन सकते हैं।
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नैया डुबो सकते हैं। सेलेक्टर्स ने घातक लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को युजवेंद्र चहल से ज्यादा असरदार साबित होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं दी है।