28 साल की विधायक ने पार्टी के कार्यकर्ता से रचाई शादी, मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

नई दिल्ली. पंजाब की सबसे युवा संगरूर से आप पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भराज आज वैवाहिक जीवन में बंध गई है। उनकी शादी की रस्में पटियाला के गुरुद्वारा साहिब में हुई और उनका जीवन साथी आम किसान परिवार से संबंधित है। वाहिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर ने भी शामिल हुए और दोनों को वैवाहिक जीवन का आर्शिवाद दिया।



जानकारी के अनुसार, विधायक नरिंदर कौर भराज जिनसे अपनी वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जा रही है वो एक आम किसान परिवार से संबंधित है। उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। वहीं पति मनदीप सिंह आप के जिला प्रेस सचिव भी रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने नरिंदर कौर भराज के पक्ष में प्रचार की कमान भी संभाली थी। दोनों परिवारों में भी लंबे समय से नजदीकियां रही हैं।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

शादी के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नरिंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने साधारण परविारों से उम्मीदवार चुनकर सरकार बनाई है। इसीलिए साधारण परिवार होने के नाते हमने साधारण तरीके से ही शादी की है। नरिंदर कौर भराज के गांव व मनदीप सिंह के गांव लक्खेवाल में करीब सवा किलोमीटर की ही दूरी है। संगरूर की विधायक उनके गांव की बहू बनने जा रही है। इसलिए लक्खेवाल गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

आपको बता दें कि नरिंदर पंजाब विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक हैं। उनकी उम्र 28 साल की है। नरिंदर कौर ने साल 2022 में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर संगरूर सीट से से 38 हजार से अधिक वोटों के अंतर से अपना पहला चुनाव जीता था।

error: Content is protected !!