Chhattisgarh Jobs: जवानों की भर्ती के लिए कल से विशेष शिविर; निजी क्षेत्र में भी 1100 पद…जानिए इसके बारे में

छत्तीसगढ़ में जवानों की भर्ती के लिए शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 450 पदो पर जवानों और 50 पदों पर सुपरवाइजर की भर्ती होगी। ट्रेनिंग के बाद इन जवानों को स्थाई रूप से रोगजार दिया जाएगा।



कोरबा में अलग-अलग जगहों पर ऐसे आठ शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा दुर्ग में भी प्राइवेट सेक्टर के 1100 पदों पर भर्तियां होंगी। सभी भर्तियां जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से की जा रही है।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा शिविर
नई दिल्ली स्थित भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद और एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी संयुक्त रूप से जवानों की भर्ती करेगी। शिविर के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग जशपुर के आरा स्थित कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में होगी। भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी पास रखनी होगी। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

इन-इन स्थानों पर 14 से 22 तक आयोजन
कोरबा एसपी संतोष सिंह ने बताया कि 14 अक्तूबर को पाली स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण शिवर लगेगा। इसी तरह 15 अक्तूबर को कटघोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 17 को जोन कार्यालय दर्री नगर पालिका निगम, 18 को शासकीय पीजी कॉलेज, 19 को बांकी मोंगरा में शासकीय हाई स्कूल, 20 को बालको के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 21 को ग्राम पंचायत करतला और 22 अक्तूबर को ग्राम पंचायत भारत भवन उरगा में शिविर का आयोजन होगा।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर टेक्नीशियन तक के पद
दुर्ग में प्राइवेट सेक्टर की दो कंपनियों में भर्ती के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में रायपुर की कंपनी रुद्रा इंटरप्राइजेज और दुर्ग की सहगल ऑटो स्टोर्स 1105 पदों के लिए भर्तियां करेगी।

इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेज के साथ मालवीय नगर स्थित जिला रोजगार केंद्र में 14 अक्तूबर की सुबह 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते हैं।

इन पदों के लिए होंगी भर्तियां

रुद्रा इंटरप्राइजेज में सुजुकी ऑटोमेटेड टेक्नीशियन के 500 पद, बजाज ऑटोमेटेड टेक्नीशियन के 300 पद, अमेज़न पैकिंग और लेबलिंग के 300 पदों पर भर्तियां होंगी।

सहगल ऑटो स्टोर्स आदर्श नगर दुर्ग के लिए स्पेयर पार्ट्स वर्कर 4 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर के एक पद पर भर्ती होगी।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

error: Content is protected !!