Chhattisgarh News : रमन सिंह ने CM को बताया सोनिया का एटीएम, भड़के भूपेश बोले- माफी मांगें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह से चल रही ED की रेड के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सोनिया गांधी का ATM बताया था। CM बघेल ने इस बयान को घोर आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह कहते हैं कि 25 रुपए टन कोयला ले रहे हैं। इसे प्रमाणित करें या सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। नहीं तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मानहानि का दावा किया जाएगा।



रमन सिंह के पास एक ही काम, शिकायत करना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सक्ती दौरे पर निकलने से पहले रायपुर में मीडिया से बता कर रहे थे। मुख्यमंत्री बघेल ने रमन सिंह के ईडी की कार्रवाई को लेकर बयान पर कहा कि कौन डर रहा है? डरता कौन है? डर तो इनके मन में है। रमन सिंह बार-बार चुटका देते रहते हैं। दिल्ली भाग जाते हैं। वहां केवल एक ही काम है शिकायत करना। CM ने कहा कि उनकी खीज है। वह अधिकारियों को डराने का काम कर रहे हैं। इसका मतलब है कि वह खुद डरे हुए हैं। उनको जमीनी हकीकत पता है।

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : बाइक सवार 3 खिलाड़ी हुए हादसे के शिकार, 1 खिलाड़ी की मौत, 2 खिलाड़ी घायल..

सरकार नहीं है तो अधिकारियों पर खीज उतार रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर फेयर तरीके से चुनाव लड़ेंगे तो उसकी हालत जितनी थी, उतनी भी नहीं रहेगी। इसलिए अपनी खीज अधिकारियों पर उतार रहे हैं। 15 साल वही अधिकारी अच्छे थे, अब उनकी सरकार नहीं है तो खराब हो गए। अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह सब कहा है। वह माफी मांगे। कुछ भी अनाप-शनाप आरोप लगा देंगे। हमारी सरकार ने कोलवाशियों पर कार्यवाही की। रमन सिंह बताएं कि उन्होंने सरकार रहते कितनी कार्रवाई की।

पैसेंजर ट्रेनें बंद हैं, कोयला नहीं मिल रहा, उद्योग प्रभावित हैं

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोयला जो है सेंट्रल गवर्नमेंट का है। उसमें राज्य सरकार की क्या भूमिका है। कोयला खदान केंद्र सरकार एलॉट करती है। पूरे 58 खदान में से 52 एसईसीएल का है, भारत सरकार का है। ट्रांसपोर्टिंग के मामले में स्थिति यह है पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दिया है। लोगो को परेशान करके रखा है। इसके बारे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुछ क्यों नहीं बोलते हैं। पैसेंजर ट्रेन क्यों बंद है? यहां के उद्योगों को कोयला क्यों नहीं मिल रहा है? इसके चलते छत्तीसगढ़ के सारे उद्योग प्रभावित हो रहे हैं।

सट्टा पर कानून तो केंद्र को बनाना चाहिए
महादेव सट्टा पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, यह पूरे राष्ट्रीय स्तर पर फैला है, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहली बार कार्रवाई की है। इसे लेकर कानून तो भारत सरकार को बनाना था। उन्होंने कहा कि यह ऑनलाइन सट्टा है। सरेआम चल रहा है। आईटी की एक्ट के तहत कार्रवाई होनी थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने कार्रवाई की है

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर चयन ट्रायल में 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रतिभा आपको आगे बढ़ाती है, लेकिन आपका जज़्बा और मेहनत ही आपको असंभव ऊंचाइयों तक ले जाती है : अमर सुल्तानिया

error: Content is protected !!