सक्ती. चंद्रपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हुआ, जिसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका, जनपद सीईओ, जनप्रतिनिधि, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य सहित नगर के लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता निभाई.
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान छग में प्रचलित अनेक पारम्परिक खेल गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठुल, संखली, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, बिल्लस खेलों का आयोजन किया गया.
इस मौके पर एल्डरमेन आयुष अग्रवाल, हसीन मोहम्मद, सीएमओ मोहन लाल विश्वकर्मा और गौरी गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे.