JanjgirChampa Big News : SBI में चोरी की कोशिश, नहीं तोड़ पाए लॉकर, CCTV को पहुंचाया नुकसान, डॉग स्क्वायड और FSL की टीम के साथ SDOP मौके पर पहुंचे, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के SBI में चोरी की कोशिश की गई है और लॉकर को बदमाश नहीं तोड़ पाए है. बदमाशों ने CCTV को नुकसान पहुंचाया है और 2 LED टीवी को चोरी कर ले गए है. इस मामले में पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है.



पुलिस के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे के गेट को तोड़कर बैंक के अंदर बदमाश दाखिल हुए थे और CCTV को नुकसान पहुंचाया है. हालांकि बदमाश बैंक के लॉकर को नहीं तोड़ पाए है और बैंक के 2 LED टीवी को चोरी कर ले गये है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : कोटमीसोनार गांव से जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से 51 सौ रुपये जब्त

फिलहाल मौके पर डॉग स्क्वायड, FSL की टीम और SDOP पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है. दूसरी ओर, पुलिस के द्वारा CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है और तफ्तीश की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Champa Temple Thief Arrest : चोरी करने के बाद माहौल देखने पहुंचे थे चोर, तब पुजारी ने चोरों को पहचान लिया, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, 3 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Related posts:

error: Content is protected !!