JanjgirChampa News : पटाखे की दुकानें लगी, दीपावली को लेकर व्यवसायियों में उत्साह, इस साल पटाखे की व्यापक बिक्री की उम्मीद

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के भालेराय मैदान में पटाखे की दुकानें लग गई है. दो साल तक कोराना की वजह से दुकानें नहीं लग रही थी. इस साल दीपावली पर्व को लेकर व्यवसायियों में उत्साह है और अच्छी बिक्री की उम्मीद है.



पटाखा व्यवसायी जफर अंसारी और सजीत खान ने बताया कि हर तरह के पटाखे को बिक्री के लिए लाया गया है. सामान्य से लेकर लाइटिंग वाले और डिजाइनर पटाखे उपलब्ध हैं. चाम्पा के भालेराय मैदान में दुकानें लगी है, जहां दुकानों में पटाखे बिक्री के लिए तैयार है. कुछ लोगों ने बच्चों के साथ जाकर पटाखे की खरीदी भी शुरू कर दी है. व्यवसायी काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस साल व्यापक पटाखे की बिक्री होगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

दूसरी ओर नगर पालिका परिषद चाम्पा के सीएमओ प्रह्लाद पांडेय ने बताया कि भालेराय मैदान में लगाई गई पटाखे की दुकानों को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात किया जाएगा. साथ ही, नगर पालिका के कर्मचारी भी व्यवस्था में लगे रहेंगे.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!