जांजगीर-चाम्पा. नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश अग्रवाल ने जांजगीर चांपा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपोत्सव का यह तेज आप सभी के जीवन में उत्साह एवं ऊर्जा का पर्व लेकर आए। आपके आशा-इच्छाओं को पंख देने वाले, सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला पल लेकर आए ।
अपने शुभकामना संदेश में पूर्व नपा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछले दो सालों से त्योहारों का रंग फीका रहा है। लेकिन इस बार लोगों में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है । हम साल भर जिस पर्व की राह देखते है वो है दीपावली पर्व, दीपावली का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि लेकर आए। आप सभी को निरोगी स्वास्थ्य प्राप्त हो एवं सभी के जीवन में दीपोत्सव का तेज, चैतन्य और ऊर्जा लेकर आएं , यहीं मनोकामना है ।
उन्होंने आगे कहा की धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक 5 दिनों के दौरान आपसी मेल-जोल से परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत बनती है। धार्मिक आस्था के साथ त्यौहार हमारी परम्परा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। इस दीपावली में हम स्नेह का दीपक जलाएं, जिसका प्रकाश हमारे जीवन में हमेशा बना रहे।