JanjgirChampa News : शिवरीनारायण मठ मंदिर को लाखों दीपमाला से सजाया गया, दीयों से बनाए गए ओम और स्वास्तिक रहे आकर्षण के केंद्र

जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी शिवरीनारायण स्थित मठ मंदिर में दीपावली पर्व हर्षोल्लाल के साथ मनाया गया और मठ मंदिर को लाखों दीपों से दीपमाला बनाकर सजाया गया था.



छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं शिवरीनारायण मठ के मठाधीश राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने बताया कि दीपावली के अवसर पर मठ मंदिर के सभी क्षेत्रों को दीपों से आकर्षक सजाया गया था. इस दौरान दीयों से बनाए गए ओम और स्वास्तिक आकर्षण के केंद्र बना बने रहे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : कुंआ में गिरने से बुजुर्ग की मौत, अकलतरा का मामला, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!