JanjgirChampa : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने क्षेत्र के मुस्लिम भाईयों को ईद-मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने क्षेत्र के मुस्लिम भाईयों को ईद-मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब जो इस्लाम धर्म के संस्थापक हैं. उनका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, हजरत साहब दुनिया में अमन और भाईचारे का संदेश लेकर आए।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

उनके संदशों ने लाखों लोगों के विचारों और जीवन मूल्यों पर अभूतपूर्व प्रभाव डाला। उन्होंने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया। इंजी. पाण्डेय ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब के संदेश हमेशा समाज को सच्चाई और नेकी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!