PM Kisan : किसानों की बल्ले-बल्ले, दिवाली पहले इस तारीख को खाते में आएगा पैसा! सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन…जानिए

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार जल्द ही दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में योजना की राशि जमा करने वाली है। योजना की 12वीं किस्त सरकार जारी करेगी। वहीं अब सरकार ने पैसा ट्रांसफर करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें तारीख का उल्लेख भी किया है।



बता दें कि देश के करोड़ों किसानों इस योजना से जुड़ा हुए हैं। वहीं प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब पैसे का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने नो​टिफिकेशन जारी कर बड़ी खुशी दी है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार 17 और 18 अक्टूबर 2022 को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

इस समय देश के करोड़ों किसान 2000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं इसी वजह से सरकार ने दिवाली से पहले ये पैसा ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।

मालूम होगा कि सरकार योजना की 12वीं किस्त जारी करेगी। वहीं दिवाली से पहले ही करोड़ों किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। अगर ऐसा होता है इस दिवाली किसानों की खुशी बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

वहीं सरकार की ओर से ये जरूरी दी गई है कि ईकेवाईसी की वजह से किसानों को पैसा मिलने में देरी हो रही है। क्योंकि देश में कई अपात्र लोग इस सुविधा का फायदा ले रहे थे, जिसको रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। फिलहाल जल्द ही योजना से जुड़े लोगों को पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!