Sakti Arrest : शराब पीने के लिए बस के हेल्पर एवं कंडक्टर से पैसे की मांग कर मारपीट करने का मामला, फरार तीन आरोपियों की 1 साल बाद हुई गिरफ्तारी

सक्ती. जैजैपुर पुलिस ने ओड़ेकेरा गांव में बस के हेल्पर एवं कंडक्टर से पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले 1 साल से फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506(B), 323, 327, 34 के तहत केस दर्ज किया था.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ओड़ेकेरा गांव के सम्मेलाल धीवर ने 14 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह सद्भावना बस में हेल्पर का काम करता है और रात में बस सेंदरी बस स्टेशन के पास खड़ी रहती है. साथ ही, बस में कंडक्टर का काम करने वाले संतोष केंवट, दोनों फ्रेश होने बाइक से सेंदरी गांव के निर्मला तालाब गए हुए थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कचन्दा गांव में फैला डायरिया, गांव में सर्वे किया गया, स्वास्थ्य अमला अलर्ट, मरीजों को दवा दी गई...

वापस आते समय लच्छीराम गोंड़, शंकरलाल गोंड़ और हीरालाल गोंड़ तीनों शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर तीनों आरोपियों ने डंडे से मारपीट की. मारपीट से चोट आई थी, जिसकी रिपोर्ट जैजैपुर थाना में दर्ज कराया गया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief Arrest : घर अंदर घुसकर पिकअप की चोरी का प्रयास करने वाले नाबालिग बालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, कुछ दिनों पहले उसी घर से ट्रैक्टर की बैटरी की थी चोरी, बाइक और चोरी की बैटरी जब्त, तीनों आरोपी एक साथ चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम

मामले में जैजैपुर पुलिस ने घिवरा गांव के रहने वाले फरार तीनों आरोपियों लच्छीराम गोंड़, शंकरलाल गोंड़ और हीरालाल गोंड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!