Sakti BJP Padyatra : बदहाल सड़कों को लेकर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव के नेतृत्व में निकली पदयात्रा

सक्ती. बदहाल सड़कों को लेकर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव के नेतृत्व में तुलसीडीह से डभरा तक पदयात्रा निकली, जिसमें सैकड़ों को संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई. पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. पदयात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जगह-जगह संयोगिता सिंह जूदेव का स्वागत भी किया गया.



तुलसीडीह गांव से पदयात्रा की शुरुआत हुई और मुख्यमार्ग से होते हुए डभरा पहुंची, जहां संयोगिता सिंह जूदेव को मिठाई से तौला गया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया. तत्पश्चात, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जिला सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी विशेष रूप से मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

यहां संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा कि चन्द्रपुर क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बद्तर हो चुकी है. कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, जिसकी वजह से नई सड़कों का निर्माण तो दूर, पुरानी सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है, जिससे आमजन परेशान हैं. सड़क की बदहाली के कारण आवागमन में लोगों को बहुत दिक्कतें होती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार को कोई मतलब नहीं है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम कोटमीसोनार को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का सरपंच एवं पंच शपथ ले : दिनेश सिंह, ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच एवं 20 पंचों को शपथ दिलाई गई

पदयात्रा में पीताम्बर पटेल मंडल अध्यक्ष कोटमी, रूद्र मेहर मंडल अध्यक्ष चंद्रपुर, घासी अग्रवाल मंडल अध्यक्ष डभरा, भूपेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष अड़भार, चंद्र कुमार चंद्रा मंडल अध्यक्ष मालखरौदा, कविता मनोरंजन पुरोहित महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रपुर, काजल किरण डनसेना महिला मोर्चा अध्यक्ष डभरा, नीलम साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष कोटमी, कवि वर्मा, गौरी गुप्ता, शैलेंद्र बंजारे समेत कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.

error: Content is protected !!