सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव स्थित डोकरी दाई मंदिर में शारदीय नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और रोज मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. मान्यता है कि माता के मंदिर में आकर मत्था टेकने से मनोकामना पूर्ण होती है. यहां नवरात्रि में श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित भी कराए हैं.
आपको बता दें कि 2006 में मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया है, तब से मंदिर में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ जुट रही है. साथ ही, यहां प्रति वर्ष चैत्र नवरात्रि में मेला का आयोजन किया जाता है.