Sakti News : राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के कलमी गांव में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली-डंडा, लंगडी दौड़, पिट्ठूल, संखली, कबड्डी, खो-खो, दौड़, बांटी (कंचा) आदि खेलो का आयोजन किया गया. इस बीच गांव के बच्चों में काफी उत्साह दिखा आयोजन को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं गांव के ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा



इस अवसर पर अधिवक्ता, प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरोदा पुरुषोत्तम साहू ने छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच को गांव गरीब तथा युवाओं के प्रति चौमुखी विकास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया है कि आज के बच्चे युवा पीढ़ी मोबाइल का दुरुपयोग कर अपने समय को बर्बाद कर रहे हैं. सरकार की अभिनव पहल से लोगों में शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होगा ऐसा प्रयास कर रही है राज्य सरकार.

error: Content is protected !!