सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के काशीगढ़ गांव में 55 साल के बुजुर्ग ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस शुरू कर दी है.
काशीगढ़ गांव के बुजुर्ग सीताराम साहू घर में अकेले रहता था और उसके परिवार के लोग कमाने-खाने जम्मू गए हुए हैं. आज सुबह वह घर में अकेले था और उसने फांसी लगाकर जान दे दी. कुछ देर बाद गांव में रहने वाले उसके रिश्तेदार ने घर जाकर देखा तो कमरे में सीताराम साहू की लाश फांसी पर लटकी हुई थी.
मामले की सूचना जैजैपुर थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया है कि सीताराम साहू, शराब पीने का आदी था. फिलहाल, खुदकुशी का कारण अज्ञात है और मामले में जांच की जा रही है.