Janjgir Arrest : शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.



दरअसल, संजय कुमार अग्रवाल ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने दुकान में था. उसी समय भरत दास महंत, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा4 था. संजय कुमार अग्रवाल के द्वारा पैसे देने से मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा.

संजय कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 327, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

इसी प्रकार शशीभूषण फुलर ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी दुकान को बंद कर रहा था, तभी भरतदास महंत अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था, पैसे नहीं देने पर 3 आरोपियों के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने लगा था.

शशिभूषण फुलर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 327, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

प्रकरण के आरोपी भरतदास महंत, घटना दिन से फरार था. आरोपी के घर आने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय ने पेश किया गया है, जहां से भरतदास महंत को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!