Janjgir Arrest : शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.



दरअसल, संजय कुमार अग्रवाल ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने दुकान में था. उसी समय भरत दास महंत, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा4 था. संजय कुमार अग्रवाल के द्वारा पैसे देने से मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा.

संजय कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 327, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

इसी प्रकार शशीभूषण फुलर ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी दुकान को बंद कर रहा था, तभी भरतदास महंत अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था, पैसे नहीं देने पर 3 आरोपियों के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने लगा था.

शशिभूषण फुलर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 327, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.

इसे भी पढ़े -  अमर सुल्तानिया को मिली बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ज़िले जशपुर के संगठन प्रभारी नियुक्त

प्रकरण के आरोपी भरतदास महंत, घटना दिन से फरार था. आरोपी के घर आने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय ने पेश किया गया है, जहां से भरतदास महंत को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!