जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले में 2 सड़क हादसे में 2 शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.
पहली घटना, बलौदा थाना क्षेत्र के सुल्ताननार गांव की है. सड़क निर्माण में लगे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने 1 घण्टे चक्काजाम किया और 25 हजार की आर्थिक मदद के बाद मामला शांत हुआ. बलौदा क्षेत्र में अक्सर सड़क हादसे में लोगों की मौत होती है और रफ्तार पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. मृतक रामायण पटेल के 5 बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं.
दरअसल, चारपारा गांव का रामायण पटेल, बाइक से बिलासपुर मार्ग पर बछौद गांव की ओर जा रहा था, तभी सड़क निर्माण में लगे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने 1 घण्टे चक्काजाम किया. पुलिस द्वारा गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगाने को लेकर भी आक्रोश देखा गया. फिलहाल, पुलिस ने पिकअप वाहन के आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.
दूसरी घटना, सक्ती थाना क्षेत्र के डड़ई गांव की है. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार शख्स को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म किया है.
दरअसल, किरारी गांव के भूपेन्द्र श्रीवास, किसी काम से सक्ती की ओर आया था. वह अपने गांव किरारी लौट रहा था, जब वह डड़ई गांव पहुंचा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है.