Sakti Arrest : तलवार लहराकर धमकाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, तलवार जब्त, 2 फरार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में युवक को तलवार लहराकर धमकाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत के तहत केस दर्ज किया था.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नरियरा गांव के संतराम टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 16 अक्टूबर की रात उसके घर में त्रिदेव राय, गब्बर यादव एवं जनाधार सतनामी तीनों घर घुसकर कर गली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे. साथ ही, त्रिदेव राय ने अपने हाथ में लोहे की तलवार को लहराकर डरा धमकाने लगा, जिसकी रिपोर्ट हसौद थाने में दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 4 लाख 20 हजार रुपये के गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्रवाई

मामले में पुलिस ने आरोपी युवक त्रिदेव राय को नरियरा से गिरफ्तार किया है, वहीं मामले के दो आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी युवक के पास से 1 तलवार जब्त किया है और आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Strike Rally : PPE किट पहनकर NHM कर्मचारियों ने रैली निकाली, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा, 'आंदोलन अब उग्र होगा'

error: Content is protected !!