जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में युवक को तलवार लहराकर धमकाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत के तहत केस दर्ज किया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नरियरा गांव के संतराम टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 16 अक्टूबर की रात उसके घर में त्रिदेव राय, गब्बर यादव एवं जनाधार सतनामी तीनों घर घुसकर कर गली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे. साथ ही, त्रिदेव राय ने अपने हाथ में लोहे की तलवार को लहराकर डरा धमकाने लगा, जिसकी रिपोर्ट हसौद थाने में दर्ज कराया है.
मामले में पुलिस ने आरोपी युवक त्रिदेव राय को नरियरा से गिरफ्तार किया है, वहीं मामले के दो आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी युवक के पास से 1 तलवार जब्त किया है और आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत केस दर्ज किया है.