Sakti Attack Arrest : शख्स पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने शख्स पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, बड़े सीपत गांव के नरेश कुर्रे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 नवम्बर की दोपहर के समय मोहल्ले के राजेन्द्र दिव्य, देवप्रसाद दिव्य, राहुल कुर्रे, शनि महिलांगे, बाबूलाल दिव्य के द्वारा घर के बाहर गाली-लौज कर रहे थे, तभी नरेश कुर्रे के पिता रामाधार कुर्रे के द्वारा मना किया गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सावन के दूसरे सोमवार को तुर्रीधाम पहुंचे महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

जिसके बाद शाम के समय 5 आरोपियों के द्वारा घर के बाहर शाम के समय पुनः गाली ₹-गलौज कर रहे थे. नरेश कुर्रे को गाली-गलौज कर रहे थे, जिसके बाद रमेश कुर्रे एवं रामाधार कुर्रे द्वारा मना करने पर उस पर लाठी डंडे से मारपीट किया गया, जिससे उसे चोट भी आई है.

रिपोर्ट पर पुलिस ने 307, 147, 148, 149, 294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Accident : बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया, 5 गम्भीर लोग बिलासपुर रेफर, अलग-अलग जगह लोगों को कुचला... डिटेल में पढ़िए...

जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपी देवकुमार, राजेन्द्र,बाबूलाल, शनि महिलांगे, राहुल कुर्रे को को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!