Honey Singh New Girlfriend: हनी सिंह को फिर हुआ प्यार! गर्लफ्रेंड का हाथ भीड़ में थामे यूं आए नजर

Honey Singh Tina Thadani Viral Video: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) एक बार फिर से सुर्खियों में छाने लगे हैं. हनी सिंह (Honey Singh) नए गाने को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं.ह



 

 

 

हनी सिंह (Honey Singh Songs) और सुपर मॉडल टीना थडानी (Tina Thadani) एक इवेंट में स्पॉट किए गए हैं. हनी सिंह (Honey Singh adn Tina Thadani) जिस तरह से टीना थडानी का हाथ थामे चल रहे थे उसने एक बार फिर से रैपर और मॉडल टीना के रिश्ते की अफवाहों को हवा दी है.

 

 

 

तलाक के कुछ महीनों बाद ही रिश्ते पर लगाई मुहर

यो यो हनी सिंह (Honey Singh Divorce) का अगस्त 2022 में पत्नी शालिनी तलवार से तलाक हुआ था. हनी सिंह (Honey Singh Ex Wife) की पत्नी ने रैपर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए डायवोर्स फाइल किया था. पत्नी से अलग होने के कुछ महीनों बाद ही रैपर हनी सिंह (Honey Singh Songs) अपना और टीना थडानी (Tina Thadani Photos) का रिश्ता दुनिया के सामने ले आए हैं.

इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

 

 

 

https://www.instagram.com/reel/Cl1Y77Kpsh9/?igshid=ZmVmZTY5ZGE=

 

 

 

टीना थडानी का हाथ थामे नजर आए हनी सिंह

पंजाबी रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक इवेंट के दौरान टीना थडानी (Tina Thadani) का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. वीडियो में हनी सिंह (Honey Singh Video Viral) व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लेजर में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. हनी सिंह को एक बार फिर से उनके पुराने अवतार में देख उनके फैंस काफी खुश हैं. बता दें हनी सिंह, मिलिंद गाबा (Milind Gaba) और टीना थडानी का अक्टूबर महीने में ‘पैरिस का ट्रिप’ नाम से वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ था.

इसे भी पढ़े -  RBI ने घटाया ब्याज: आपके होम लोन की EMI होगी कम, कितना फायदा, जरा समझिए

 

 

 

 

हनी सिंह हुए ट्रोल

हनी सिंह (Honey Singh and Tina Thadani Video Viral) और टीना थडानी का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, तभी तलाक हुआ है, नई गर्लफ्रेंड से जो मिलवाना था. वहीं एक का कहना है कि मतलब बीवी सही बोल रही थी…

इसे भी पढ़े -  कौन हैं मिस्ट्री मैन मोहिनी मोहन दत्ता? जिनके लिए रतन टाटा ने वसीयत में छोड़े 500 करोड़ रुपए

error: Content is protected !!